बीजेपी जिला फरीदकोट के मंडलों के चुनाव के लिए नियुक्त जिला चुनाव अधिकारी संदीप रिणवा जी द्धारा जिले के सभी बीजेपी मंडलों के प्रधानो और मंडल चुनाव अधिकारीयों के साथ की गयी मीटिंग

0
1637

 

कोटकपूरा 5 अक्टूबर (मखन सिंह) शनिवार शाम को बीजेपी फरीदकोट के मंडल प्रधानो के चुनावों के लिए नियुक्त जिला चुनाव अधिकारी श्री संदीप रिणवा द्धारा  जिले के सभी बीजेपी मंडलों के प्रधानो और मंडल चुनाव अधिकारीयों के साथ एक मीटिंग की गई ,इस मीटिंग में कोटकपूरा मंडल के प्रधान महिंदर जौड़ा  और मंडल चुनाव अधिकारी विजय छाबड़ा ,जैतो मंडल के प्रधान कर्मचन्द और चुनाव अधिकारी नरेशपाल कांसल, बरगाड़ी मंडल के प्रधान डॉ बलविंदर सिंह और चुनाव अधिकारी गगन सुखीजा ,पंजगराई कला मंडल के प्रधान की जगह उनके प्रतिनिधि  राजबीर सिंह  और चुनाव अधिकारी डॉ चमकौर सिंह ,खारा मंडल के प्रधान गुरमेल सिंह और चुनाव अधिकारी गगन सेठी ,गोलेवाला मंडल के प्रधान अमर सिंह और चुनाव अधिकारी जसपाल सिंह ,सादिक मण्डल के प्रधान अंकुश [सन्नी ] बांसल और चुनाव अधिकारी आशु गर्ग गप्पा ,हाजिर हुए , इनके अलावा इस मीटिंग में बीजेपी की स्टेट एक्सक्यूटिव मैम्बर सुनीता गर्ग  ,   जिला प्रधान जयपाल गर्ग ,जनरल सेक्रेटरी मास्टर हरबंस लाल ,जिला मीडिया कन्वीनर दीपक गर्ग  और   सेक्रेटरी गुरलाल सिंह लाली भी विशेष तौर पर उपस्थित हुए. मीटिंग की शुरुआत में जिला प्रधान जयपाल गर्ग ने उपस्थित मंडल प्रधानो के सवालों के जवाब देने के साथ साथ उनकी शंकाओं के समाधान करते हुए कहा कि बीजेपी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है  जो अपनी पार्टी के प्रधान लोकतान्त्रिक तरीके से चुनती है और हर वर्कर को सम्मान देने की कोशिश करती है, इसलिए सही ढंग से चुनाव प्रक्रिया पूरी करने के लिए 7 अक्तूबर 2015  तक बूथ प्रधानो की फाइनल लिस्ट सौंपी जाये ,हर बूथ में कम से कम 25 मैम्बर होने जरूरी हैं ,जरुरत होने पर तुरन्त भी 18002662020 पर मिस्ड कॉल करके नए मैम्बर बनाये जा सकते है। इसके बाद जिला चुनाव अधिकारी श्री संदीप रिणवा ने कहा कि बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है लोकतान्त्रिक तरीके  पार्टी की चुनाव प्रक्रिया पूरी होने से ही पार्टी की मज़बूती बढ़ती है, पार्टी नियमनुसार उन्ही मंडलों के चुनाव करवाये जायेंगे जिन मंडलों के 50 % से अधिक बूथ प्रधान नियुक्त हुए होंगे।  अगर 2017 में अपने दम पर चुनाव   लड़कर  आगे बढ़ना है तो सही ढंग से चुनाव प्रक्रिया पूरी की जानी चाहिये
image(2)