बुआ की मोहब्बत में भतीजे ने किया चाची का मर्डर, भतीजे से अवैध संबध बनाया, फिर साथ मिलकर की वारदात

0
2615

कन्नौज 12 सितम्बर (सुरजीत सिंह) प्रापर्टी पर कब्जा करने की नीयति से मायके में जबरन रह रही महिला ने पहले भतीजे को मोहब्बत के जाल में फंसाया फिर उसकी मदद से भौजाई का मर्डर कर दिया। बुआ-भतीजे ने निर्ममतापूर्वक चाकू से गोदकर हत्या की। वारदात के बाद दोनों एक साथ फरार हो गए। वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पति ने अपनी बहन और भाई के लड़के के खिलाफ तहरीर दी है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने पुलिस की तीन टीमें बनाई हैं। एसपी का कहना है कि जल्द ही हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सौरिख थाना क्षेत्र के नादेमऊ चौकी के अंतर्गत रहने वाला मुन्ने खा प्राइवेट् जॉब करता है।बकौल मुन्ने खां कुछ साल पहले उसकी ब्याहता बहन खैरुन निशा बहाने से आकर मायके में रहने लगी। कुछ दिन बाद उससे ससुराल जाने के लिए कहा गया तो वह प्रापर्टी में हिस्सा मांगने लगी। जबरन उसने मकान के एक हिस्से में कब्जा कर रहना शुरू कर दिया। मुन्ने का आरोप है कि इस दौरान खैरुन निशा ने एक अन्य भाई के बेटे सद्दाम से अवैध संबध बना लिए। इसकी भनक जब उसे लगी तो उसने विरोध किया। इस पर खैरुन निशा ने उसे जान से मारने की धमकी दी। कई बार उसकी पत्नी नादिरा बेगम (40) को भी हत्या करवाने की धमकी दी। आरोप है की सुबह खैरुन निशा ने अपने प्रेमी भतीजे सद्दाम के साथ मिलकर उसकी पत्नी नादिरा बेगम को दबोच लिया। सद्दाम ने चाकू से नादिरा के शरीर पर ताबड़तोड़ आधा दर्जन घाव कर उसेलहुलुहान कर दिया। नादिरा की चीख-पुकार सुन परिवार के अन्य लोग दौड़े तो हमलावरों ने चाकू लहरा कर सभी को दूर रहने की धमकीदी। इसके बाद दोनों हत्यारोपित मौके से भाग निकले। इस बीच नादिरा ने अधिक खून बहने की वजह से मौका-ए-वारदात पर दम तोड़ दिया। सूचना पर नादेमऊ चौकी इंचार्ज तत्काल मौका-ए-वारदात पर पहुंचे। थोड़ी ही देर में सौरिख थानेदार भी पहुंच गए। छानबीन के बाद पुलिस ने काफी देर तक ग्रामीणों और परिजनों सेपूछताछ की। मुन्ने खां ने अपनी बहन खैरुन निशा और उसके प्रेमी भतीजे सद्दा के खिलाफ हत्या की तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। एसओ का कहना है कि पुलिस की टीमें हत्यारिपतों की तलाश में दबिश दे रही हैं। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।