बुलट मोटर साईकिल चालको द्वारा फैलाए जा रहे ध्वनि प्रदूषण को लेकर एस.एफ.डी. प्रमुख ने दिया, एसडीएम को ज्ञापन

0
1613

ग्वालियर 23दिसम्बर[ सीएनआइब्युरो]डबरा शहर में इन दिनों बुलट मोटर साईकिल का चलन युवाओं मेेंं तेजी से बढऩे लगा है । ये युवा मोटर साईकिलों पर सवार होकर अपनी मोटर साईकिलो के सालंसर में फटाका क ी आबाज निकालने जैसा सिस्टम लगा रखा है । जो युवा शहर में बुलट चलाते समय ध्वनि प्रदूषण फैला रहे ही है बल्कि शहर की सड़को पर पैदल चल रही किशोरियों और महिलाओं के पास से गुजरते समय मोटर साईकिल बुलट का स्विच दबाकर फटाका फोडते है, और छेडखानी करते है ।
जिसके चलते कोचिंगो और विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों की शिक्षा को ध्या में रखते हुए अखिल भारतीय विद्या परिषद के प्रमुख अमरजीत  जोहल, मनवीर सिंह अभिलाष राणा, शिवम गुप्ता के द्वारा एसडीएम को कार्यवाही के लिए ज्ञापन सौंपा है ।sdm amanvirsinhbulet