बैंक कर्मी बता कर 23 हज़ार रुपये ठगे ।

0
1302

 

जंडियाला गुरु 2 नवंबर (कुलजीत सिंह)जतिंदर सिंह पुत्र पूर्ण सिंह निवासी गाँव धारड़ जिला अमृतसर ने बताया कि आज उनको सुबह करीब 9 बजे आया किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फ़ोन कॉल आई और कहा कि आपका ए टी एम जो कि ओरोएन्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स का है इसकी वैद्द्ता खत्म होने वाली है ।इसका 16 अंको वाला कार्ड नंबर लिया ।जिसके चलते इनको 23 हज़ार रुपये की चपत लगी ।पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि वह पेशे से किसान है।किसान तो पहले ही आर्थिक रूप से लूटा हुआ ।अब ऐसा धोखा होने से उसे और नुकसान हुआ है ।सरकार को ऐसे ठगों के खिलाफ करवाई करनी चाहिए जो भोले भाले लोगों को ठगते है ।पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस थाना जंडियाला में दे दी है ।