बैंक में चोरी करने सीढ़ी से चढ़ने लगा चोर 66 के. वी. हाई पावर बिज़ली की तारों से चिपक कर मरा

0
1595

बरनाला 12 अगस्त (अखिलेश बंसल ) पंजाब के जिला बरनाला में नए खुले बैंक में चोरी करने सीढ़ी से चढ़ने लगा एक चोर 66 के. वी. हाई पावर बिज़ली की तारों से चिपक कर मर गया । जिसकी शिनाख्त की जा रही है। बरनाला सिटी कोतवाली थाना की पुलिस ने शव को बैंक के साथ लगती ईमारत से नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचा मामला दर्ज़ कर लिया है। -घटना सथल से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह होने से पहले समय करीब 03.18 बजे ज़ोरदार धमाका हुआ था, जिसके साथ ही शहर के आधे हिस्से की बिज़ली गुल हो गयी थी। इससे पहले की कारणों का पता चलता शहर के कचेहरी चौक से अचानक पॉवर कॉम के एक अधिकारी गुज़रे। जिनकी नज़र एक ईमारत के पास से गुज़र रही 66 के. वी. हाई पावर बिज़ली की तारों से लटकती लकड़ी की सीढ़ी और उससे झूलते एक शव पर पड़ी । जिसको लेकर उस अधिकारी ने तुरंत सूचना पुलिस को दी। सूचना पाते ही बरनाला सिटी कोतवाली थाना की पुलिस घटना सथल पर पहुँच गय़ी। पुलिस ने पॉवर कॉम अधिकारिओं को बुलाकर शव को छत पे उतारने के बाद हमारी सवाददाता को जानकारी देते हुए कहा कि सीढ़ी पे चढ़ते वक़्त सीढ़ी खिसक गयी, जो बिज़ली की मैं तार पे गिर गयी। जिससे करंट लगने से जिस नौजवान की मौत हुई है। उसके पास से मिले मोबाइल फ़ोन से उसकी शिनाख्त की जा रही है । मामला दर्ज़ कर लिया है। पुलिस ने चोर की जेब से 10 – 10 एवं 20 – 20 के नोटों की दो गुट्टियां बरामद की तथा छत पे वही से एक कोने से सिक्कों से भरा प्लास्टिक का लिफाफा बरामद किया । उधर 66 के. वी. हाई पावर बिज़ली की तारों से पे गिरने से सीढ़ी करीब 5 फ़ीट तक जल गयी और जहां तक चोरी करने वाले युवक के शव की हालत थी तो वो हाई पावर बिज़ली की तारों से चिपकने के कारण बुरी तरह से जल चुकी थी।unnamed (1)unnamed