बैंस भाइयों एवं संसद गांधी ने अवैध मायनिंग के खिलाफ किया होशियारपुर के हाजीपुर क्षेत्र का किया दोरा

0
1324

 

मुकेरियां (प्रेम) पंजाब में जैसे जैसे विधान सभा चुनाव नजदीक आ रहे है सत्ताधारी पार्टी की मुश्कलों कम होने की बजाये बढ़ती जा रही है। ” इंसाफ ” के जरिए अपनी आवाज़ बुलंद करने वाले बैंस भाइयों ने बीड़ा उठाया है के वे पंजाब में अकाली दल सरकार को खदेड़ कर ही दम लेगे जिसे लेकर पंजाब के जिला होशियारपुर के कब्बा हाजीपुर स्तिथ पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर उन्होंने कहा के पंजाब में रेट पर सत्ताधारी पार्टी के नेताओं ने कब्ज़ा किया हुआ है जिससे अनेको नागरिक प्रभावित हुआ है।
नशे का कारोबार कहे या गैर क़ानूनी खुदाई पंजाब सरकार के साथ इसका चोली दामन का साथ रहा है। पंजाब में कारोबार के चलते इन दिनी इतना बुरा हाल है के बहुत सी ऐसी इंडस्ट्री पंजाब से पलाइन कर पड़ोसी राज्यों की तरफ जा चुकी है। राज में नेताओं के करीबियों द्वारा धरल्ले से की जा रही अवैध माइनिंग के पीछे पंजाब सरकार का हाथ है। अपने संगर्ष के दौरान बैंस भाइयों ने अपने समर्थको साथ तलवाड़ा – मुकेरिया लिंक रोड हाजीपुर चोंक पर पंजाब सरकार जमकर नारेबाजी करते हुए पांच घंटे रोड को बंद रख्खा। अपने प्रदर्शन के दौरान बैंस भाइयों ने पंजाब में हो रही अवैध
रूप से हो रही माइनिंग पर पंजाब सरकार के नुमाईंदों की हिस्सेदारी बताते हुए कहा के पंजाब के उप मुख्यमंत्री स सुखवीर सिंह बादल की तमन्ना है के वे सब से आमिर आदमी बने लेकिन उनकी यह तमन्ना कभी पूरी नही होगी जिसका खामियाजा विधान सभा चुनाव 2017 में अकाली भाजपा सरकार को भुगतना पड़ेगा।
अपने सम्बोधन में सिमरनजीत सिंह बैंस
बैंस भाइयों के साथ आम आदमी पार्टी से निरक्षित किये डॉ गांधी ने भी इस प्रदर्शन में शिरकत करते हुए कहा के यह सब पंजाब सरकार की मिली भुगत से हो रहा है। हाल ही में योगिंदर यादव से हुई मुलाकात पर बोलते हुए कहा के उनसे उनका दोस्ताना रिस्ता है जिसके चलते वे उनसे मिलने आए थे। यही इक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा के उनका अलग पार्टी बनाने का कोई इरादा नही है। बैंस भाईयो से साथ इक मंच है यहाँ तक पार्टी बनाने का सवाल है इसका विचार भविष्य
में देखा जायेगा।