बॉक्सिंग में 4 मेडल जीत कर अपने माता पिता के साथ साथ स्कूल का नाम भी प्रदेश भर में रोशन किया

0
1435

 

22 सितम्बर इंदौरा (गगन) रा व् म पाठशाला घोड़ंन की 4 लड़कियों ने जिला मण्डी के रा व् म पाठशाला करसोग में हुए राज्य सतरीय खेल कूद प्रतियोगिता में अव्वल रहते हुए बॉक्सिंग में 4 मेडलों सहित रजत व् कांस्य पदक जीत कर अपने माता पिता के साथ साथ स्कूल का नाम भी प्रदेश भर में रोशन किया इस अवसर पर प्रिंसिपल उमेश शर्मा ने बताया के करसोग में प्रदेश भर से खिलाडी खेलो में भाग लेने हेतु पहुंचे थे पर हमारे स्कूल की लड़कियों ने स्टेप बाय स्टेप बेहतर प्रदर्शन करते हुए बोक्सिन में आरती सेहनाज़ संजना मुस्कान ने रजत पदक जीते | इस पर प्रिसिपल व् अन्य स्टाफ ने स्पोट्स टीचर गुलशन सहित सभी जितने बाले बच्चों को शुभ कामनाये दी|