ब्रह्मा कुमारी द्वारा लगाये योग शिवर में शरीर को स्वस्थ रखने के लिए रोजाना नियमानुसार योग करने का संकलप लिया

0
1465

लुधियाना 20 जून (सी एन आई ) विश्वभर में मनाये जा रहे योग दिवस के उपलक्ष्य में प्रजापति ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय पाठशाला लुधियाना द्वारा रोजगार्डन के अंतर्गत सुबह 6 बजे से 7:30 बजे तक राज योग द्वारा स्वस्थ व् सुखी समाज के विषय पर एक योग शिवर का आयोजन किया गया इस योग शिवर में शहर के विभिन्न विभिन्न भागो से पहुंचे हर वर्ग के बच्चे महिलाये पुरषो ने हिस्सा लेते हुए योग से रोग को दूर करने से संबन्धित जानकारी के साथ साथ गीत संगीत के कार्यकर्म के अतिरिक्त योग का भी आनन्द माना कार्यकर्म की शुरआत शिवर में पहुंचे मुख्य मेहमान पंजाब विधान सभा के स्पीकर सo चरण जीत सिंह अटवाल द्वारा दीप जला कर की गई इस अव सर पर बहन कमलेश रानी के गीत आओ मिल कर योग करे व् बच्चो के द्वारा किये गये नृत्य ने सभी के मन को मोह लिया बह्रमा कुमारी पाठ शाला की सरस दीदी ने योग के महत्व पर जानकारी देते हुए कहा योग के द्वारा हम अनेको बीमारियो के साथ साथ योग में ध्यान लगाते हुए अगर हम उस परमात्मा की याद में बैठे तो वह परमात्मा से मिलन का सब से सरल उपाए है कार्यक्रम के दौरान भाई शत्रुघ्न बांसल द्वारा शरीर की बीमारियो को दर्दो से बचने के लिए करवाये गेय योग की शुरआत ओम के महत्व को समझते हुए गायत्री मन्त्र के उच्चारण से की गई इस अवसर पर योग शिवर की अध्यक्ष्ता कर रहे दिल्ली से विशेष तोर पर उपस्थित हुए डाक्टर बी के मोहित गुप्ता ने श्रोताओ को सम्बोधित करते हुए कहा आज मनुस्य जिंदगी के पहले चरण में पैसा कमाते हुए आपने स्वस्थ को खो देता है और दूसरे चरण में अपनी उसी कमाई को स्वस्थ को ठीक कराने में ख़र्च कर देता है आज का मनुष्य धन दौलत के होते हुए भी परेशान है पैसा मनुष्य जिंदगी में आमिर तो बन सकता है लेकिन स्वस्थ और सुखी जीवन नहीं ले सकता जीवन में सुखी स्वस्थ को पाने के लिए सतुलित खान पान गहरी नींद व् नियमत गतिविधिया की जरूरत है अगर एक सकरात्मक विचारो का भोजन परमात्मा के ज्ञान के मनन की एक्ससाइज और मन को नकारत्मक सोच से आराम दे तो हम तन और मन दोनों को स्वस्थ बना सकते है इस योग शिवर में डाक्टर बी के मोहित गुप्ता के अतिरिक्र्त मुख्य मेहमान पंजाब विधान सभा के स्पीकर सo चरण जीत सिंह अटवाल ने भी सम्बोधित किया लुधियाना ब्रह्मा कुमारी पाठशाला की मुख्य दीदी बी के राज रानी के नेतृत्व में योग शिवर में पहुंचे डाक्टर बी के मोहित गुप्ता मुख्य मेहमान पंजाब विधान सभा के स्पीकर सo चरण जीत सिंह अटवाल पंजाब योजना आयोग के वाइस चेयरमेन राजिंदर भंडारी नगर निगम के मेयर हरचरण सिंह गोलवड़िया स जगजीत सिंह गरचा, के के बावा , डाक्टर बत्ता व् निगम पार्षद रेनू शर्मा को भी सन्मानित किया गया कार्यकर्म में पाठशाला की प्रबंधक कमेटी द्वारा जिस तरह से शिवर में मर्यादा में रहते हुए अनुशाशन को कायम रखने में सहयोग दिया गया है उस की सभी शहर वासियो द्वारा भारी सराहना की जा रही है इस शिवर में जिला प्रसासन के अधिकारियो के अतिरिक्त प्रसिद्ध उद्योगपति स्कूली बच्चे व् अनेको संस्थाओं के प्रतिनिधि भी आपने सैंकड़ो साथियो के साथ पहुंचे हुए थे इस अवसर पर बी के पवन बतरा, बी के हैप्पी सिंह ,बी के गुरप्रीत सिंह, बी के रणजीत सिंह ,बी के आनन्द पाल , बी के राज दीदी , बी के सरस दीदी , बी के सुष्मा दीदी बी के मीनाक्षी दीदी भी उपस्थित थी

 

DSC05782DSC05783DSC05801DSC05792DSC05759