लुधियाना 24 अगस्त (सी एन आई) राखी का त्यौहार बहन भाई का पयार एक पवित्र रिश्ता जिस की मिसाल ब्रह्मा कुमारी प्रजापिता विश्वविद्यालय पाठशाला में देखने को मिलती है दुनिया में ऐसा एक स्थान है जिस की सम्पूर्ण जिम्मेदारी जानकी दादी के नेतृत्व में बहनो ने निभाते हुए दुनिया के हर क्षेत्र में एकता प्यार और योग का सन्देश देते हुए समूची आत्माओ को जीवन जीने का मार्ग दिखलाते हुए ईश्वर के दिए वरदान का प्रयोग करने के रास्ते से अवगत करवाया जाता है इस साल ब्रह्मा कुमारी प्रजापिता विश्वविद्यालय लुधियाना पाठशाला की संचालिका बी के राज दीदी के नेतृत्व में बहन भाई के रिश्ते का पवित्र रक्षा बन्धन के त्यौहार की जिस तरह से शुरआत की गई वो सच में ही एक सराहनीय कदम है बी के राज दीदी ने लुधियाना एरिया की सभी पाठशाला की मुख्या व् बाबा के मीठे व् प्यारे बच्चो को दिये आपने सन्देश में कहा की इस पवित्र रक्षा बन्धन के अवसर पर भाई बहन के प्यार के रिश्ते को मजबूत करते हुए हम सभी को जीवन में खुशियो से ये त्यौहार मानाने का अवसर प्रदान हुआ है इस लिए हम सभी को अपनी पहचान के विभागों के प्रति निधियों को विश्व शांति सदन में निमत्रण देते हुए उनको साथ लेकर चलते हुए मिलकर ये त्यौहार मनाना है बी के राज दीदी जी ने इस रविवार की इस पवित्र रिश्ते की शुरआत करते हुए मादव सदन झण्डा गाव में बी के सरस दीदी बी के सुषमा दीदी व् बी के सीमा दीदी के सहयोग से पहुंचे सभी भाई बहनो को राखी बांध कर शिव बाबा का आशीर्वाद भी दिया इस राखी के त्यौहार पर शहर के विभिन्न विभन्न भागो से भारी संख्या में पहुंच रहे शिव बाबा के मीठे व् प्यारे बच्चो के उत्साह को देखते हुए राखी के त्यौहार को मनाने के लिए अलग अलग समय के अनेक ग्रुप बना दिये गेय है जिस से हर आत्मा इस पवित्र त्यौहार का मर्यादा में रहते हुए खुशियो के साथ आनन्द मान सके