भक्त संजीव कुमार जी की अध्यक्ष्ता में 52वा सालाना समारोह के आयोजन में उमड़ा भक्तजनो का जन सैलाब, 

0
1723
लुधियाना 5 नवम्बर (सी एन आई ) धर्म प्रेमियों की श्रद्धा को देखते सतगुरु महाराज जी के आशीर्वाद से 52वा सालाना समारोह का आयोजन भक्त संजीव कुमार जी की अध्यक्ष्ता में  मन्दिर सिद्ध बाबा बालक नाथ व दुर्गा माता प्रेम नगर घुमार मण्डी में किया गया जिस में उत्तरी भारत से हजारो की संख्या में पहुंचे भक्तजनो ने हिस्सा लिया समारोह की शुरवात प्रात 4 बजे मन्दिर में स्थापित मूर्तियों के स्न्नान फूल वर्खा के साथ किया जिस में भक्त तरसेम मण्डली द्धारा बाबा जी के भजनो का गुणगान किया गया समारोह के दौरान भक्त संजीव कुमार जी ने श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा की इस स्थान को सभी भक्तजन फक्क्ड़ के दरबार से जानते है और यहाँ सभी भक्तजन आपनी मनोकामना पूरी करते हुए झोलिया भर कर ले जाते है,इस सम्बन्ध में हमारे स्वाददाता को मन्दिर के प्रमुख सेवक सतिन्दर वर्मा ने बताया की जो भी भक्त इस दर पर आकर शीश झुकाता है वह हमेशा दरबार से खुशिया हासिल करता है ,