भरष्टाचार से मुक्त हो आने वाला आज़ादी दिवस – बैंस

0
1391

4लुधियाना ( नितिन मल्होत्रा ) आज का ६९ आजादी दिवस बाबा थान सिंह चौंक वार्ड न. 38  में बड़ी धूम धाम से मनाया गया. जिस में मुख मेहमान स. सिमरजीत सिंह बैंस एम.एल.ऐ इलाका आत्म नगर लुधियाना ने  राष्ट्रिय झंडा को लहरा के उसको सलामी दी.. इस मोके पर बी.वी.स स्कूल के बच्चो ने रंगा रंग कार्यक्रम पेश किया…इस मौके पर फ़िल्मी बाल कलाकार अंजली शर्मा ने भरष्टाचार के मुददे पर अपने विचार रखे.इस मौके पर छोटी बच्ची गुनगुन वर्मा ने जमा हुए लोगो से सवाल किया अगर भरष्टाचार रुपी रावण इसी तरह बढ़ता रहा तो जब जवान होंगे तब तक सरकारी दफ्तरों में रिश्वतो के बोर्ड  लगने शुरू हो जायेंगे.बैंस साहब ने इस मौके पर कहा कि बेशक हमे भगत सिंह जैसे शहीदो ने अंग्रेजो से आज़ादी दिला दी है पर अब हमे इकठे हो कर भरष्टाचार से आज़ाद होना है.इस मौके पर संजीव प्रधान, पप्पू बग्गा, रविंदर सिंह, मिंटू मक्कार, विजय कुमार, सुरजीत सिंह गरेवाल, जगदीश लाल, डॉ. राज, डॉ. परवीन, कुलदीप सिंह, राजिंदर डोगरा, राकेश डोगरा, सुरजीत सिंह, परमजीत सिंह खुराना, अमन कालड़ा आदि इलाका निवासी शामिल हुए. 568