भाई बहिनों के हत्यारों पर 10 हजार का इनाम।

0
1664

ग्वालियर।५ सितम्बर [सी एन आई ] सिंहपुर के जंगल में हुई भीकम परिहार व जलदेवी नामक भाई-बहिन की गला घोंटकर हत्या किये जाने वालांे का सुराग देने पर एसपी हरीनारायणाचारी मिश्रा ने 10 हजार रू. का इनाम घोषित किया है। रक्षा बंधन से एक दिन पूर्व अंधियारी गांव जिला भिंड में रहने वाले भीकम परिहार अपनी बहिन जलदेवी को लेने ससुराल आया था लौटते समय भांजे के साथ रास्ते में अज्ञात लोगों ने भाई-बहिन की गला घोंटकर हत्या कर दी और भांजे को मृत समझकर छोड़ गये। एक अन्य जानकारी में सजग प्रकोष्ठ के प्रवीण अग्रवाल के नेतृत्व में सदस्यों ने एसपी से मुलाकात कर बुजुर्गांे से ठगी करने वालों को पकड़ने वालों को 21 हजार रूपये इनाम देने की व्यक्तिगत घोषणा की। पिछले 2 साल से शहर में ठगों का गिरोह महिलाओं और बुजुर्गों को टारगेट बना रहा है।sp hc misra 1 dres