भाजपा की शर्मनाक हार व काँग्रेस की झटका दार जित पर हुई आतीशबाजी

0
1288

 

नीमच 24 नवम्बर (गोपालदास बैरागी) झाबूआ , रतलाम सांसदीय क्षेत्र में भाजपा की शर्मनाक हार व काँग्रेस के कांतिलाल भुरिया के झटकादार जीत पर नगर कुकड़ेश्वर में जोरदार आतिस बाजी बस स्टॉप , तम्बोली चौक पर हुई । ये कार्यक्रम नगर काँग्रेसअध्यक्ष दिलीप रोदवाल के नेत्रत्व में हुवा ।कार्यक्रम में  नंदलाल मालवीय , विजय श्रीमाल ,मुकेश जीगर , बाबू लान्ट्री , बलवन्त खिंची , माँगीलाल , मनोहर , बाबेल , राजु , गोविन्द बिलोदिया , मुकेश बैरागी , एवं नगर काँग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ।?फ़ोटो संलग्न 1-मौके पर पहुची पुलिस