भाजपा नेता के डेंगू पीड़ित पुत्र की दिल्ली में मौत।

0
1317

ग्वालियर।११ अक्टूबर [सीएन आई ] डेंगू पीड़ित आनन्द चौधरी 17 वर्ष पुत्र कमलेष चौधरी भाजपा नेता निवासी भितरवार की एम्स में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। कुछ दिन पूर्व उसे तेज बुखार आया था सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डॉ0 सरल ने जेएएच ग्वालियर रिफर किया, वहां आनन्द का डेंगू परीक्षण के लिये सेम्पल लिया गया। स्थिति लगातार बिगड़ने पर उसे एम्स रिफर कर दिया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। इससे पूर्व सरस्वती नगर निवासी आलोक शर्मा की मेदांता अस्पताल में मौत हो चुकी है।dengu btr boy ded dengu bukhar