भाजपा मंडल कुकड़ेश्वर का निर्वाचन सम्पन्न

0
1203

कुकड़ेश्वर – 06 दिसम्बर ( गोपालदास बैरागी) – आज 6 दिसम्बर को भारतीय जनता पार्टी मंडल कुकड़ेश्वर में मण्डल अध्यक्ष पद हेतु रायशुमारी की गई। जिसमे स्थानीय समितियों के सदस्य व् सक्रीय सदस्यों ने सहभागिता निभाई। अध्यक्ष पद हेतु शंकरलाल मालवीय, के.जी. पाटीदार, नरेंद्र मालवीय, दिलीप बुंदिवाल मुख्यरूप में दावेदार है। जिनका फैसला 137 सक्रीय सदस्य व् स्थानीय समिति सदस्यों ने मत  डाले। शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुयी इस प्रक्रिया के तहत मतो व् बहुमत को पार्टी हाइ कमान के अंतिम निर्णय माना जाएगा। हालांकि यह पार्टी की औपचारिकता मात्र है पार्टी के प्रति सक्रियता को देखते हुए अंतिम निर्णय पार्टी हाइ कमान का होगा। देखते है कुकड़ेश्वर मंडल अध्यक्ष पद की ताजपोशी किसके सिर होती है यह तो समय की गर्भ में है।