भू कारोबारियों ने जीडीए की 25 बीघा जमींन पर काटे प्लॉट।

0
1497

ग्वालियर।१ दिसंबर [सीएनआई ] इन्द्रमणि नगर के पीछे मरघट और टंचिग ग्राउंड की 100 बीघा जमींन सुरेष नगर स्कीम 4 और 5 के लिये प्रस्तावित है। इस जमींन का नोटीफिकेषन भी किया जा चुका है। आबासीय योजना के तहत आरक्षित की गई, खुली जमींन पर स्थानीय दबंगों ने प्लॉट बेच दिये हैं, इस जमींन पर मैरिज गार्डन का संचालन भी शुरू कर दिया है। इस बात की खबर जीडीए अधिकारियों को भी है। लेकिन राजनैतिक दबाब के कारण सभी चुप हैं। सूत्र बताते हैं कि जीडीए ने इस जमींन पर आबासीय योजना में जानबूझकर देरी की है। इसका फायदा उठाकर जमींन पर काबिज लोगों ने महंगी दरों पर प्लॉट काटकर बेच दी है। अभी तक लगभग 25 बीघा जमींन पर प्लॉटिंग कर दी गई है। सुरेष शर्मा सीईओ, जीडीए का कहना हैं कि नोटीफाइड जमींन के संबंध में जो भी प्रगति हुई है, उसकी जानकारी लेता हूँ, इसके साथ जांच भी कराऊँगा। इधर इस जमींन को बचाने के लिये टीएनसीपी ने भी नोटिस जारी किये थे, लेकिन कोई सख्त कार्यवाही नहीं हुई। जीडीए ने 18 लोगों को नोटिस दिये हैं, इसमें नगर के दो बड़े व्यापारियों के पुत्रों के नाम से भी जमींन हैं। व्यवसायी यह जमींन जीडीए को न सौंपकर खुद ही बेच रहे हैं।fraud