ग्वालियर।12 सितम्बर (सीएनआई) कलेक्टर जनसुनवाई में भितरवार विकासखण्ड के लोगों ने पहुंचकर षिकायत की कि भितरवार धूमेष्वर मंदिर के आसपास की करीब 500 बीघा जमींन भू-माफियाओं ने हथिया ली है। पिछले कई सालों से क्षेत्र में सरकारी जमींन पर कब्जे का सिलसिला चल रहा है। कलेक्टर डाॅ0 संजय गोयल ने जांच के आदेष दे दिये हैं। ग्रामीणों ने बताया कि धूमेष्वर मंदिर के आसपास गांव पवाया, विजयपुर, सांखनी सहित अन्य कई गांवों में करीब 500 बीघा सरकारी जमींन हैं। जिस पर भू-माफियाओं ने कब्जा कर लिया है। मंदिर की जगह भी नहीं छोड़ी तथा वहां मकान बना लिये हैं। षिकायत पर जांच के आदेष हो गये हैं।
ग्वालियर।12 सितम्बर (सीएनआई) कलेक्टर जनसुनवाई में भितरवार विकासखण्ड के लोगों ने पहुंचकर षिकायत की कि भितरवार धूमेष्वर मंदिर के आसपास की करीब 500 बीघा जमींन भू-माफियाओं ने हथिया ली है। पिछले कई सालों से क्षेत्र में सरकारी जमींन पर कब्जे का सिलसिला चल रहा है। कलेक्टर डाॅ0 संजय गोयल ने जांच के आदेष दे दिये हैं। ग्रामीणों ने बताया कि धूमेष्वर मंदिर के आसपास गांव पवाया, विजयपुर, सांखनी सहित अन्य कई गांवों में करीब 500 बीघा सरकारी जमींन हैं। जिस पर भू-माफियाओं ने कब्जा कर लिया है। मंदिर की जगह भी नहीं छोड़ी तथा वहां मकान बना लिये हैं। षिकायत पर जांच के आदेष हो गये हैं।