मंत्री के फोन के बाद हुई एफआईआर।

0
1519

ग्वालियर। ६नवम्बर [सीएनआई] थाटीपुर थाना क्षेत्र के दुल्लपुर में पेड़ से अमरूद तोड़ने को लेकर हुये बिवाद में पार्षद चतुर्भुज धनेलिया के भतीजे भूपेन्द्र ने दोस्तों सतीष, नरेन्द्र, दीपक के साथ मिलकर पड़ौस में किराये से रहने वाले छात्र रजनेष पाठक को पीट दिया। थाटीपुर थाने में सुनवाई न होने पर मंत्री लाल सिंह आर्य के यहां पहुंचकर फोन कराया तब पुलिस ने षिकायत सुनीं और कार्यवाही की।fir police