मंत्री जोशी ने किया गिल्लां वाली गली में सी सी फ्लोरिंग के काम का शुभारंभ |

0
1290

अमृतसर 4 अक्टूबर (धर्मवीर गिल लाली)

फ़ोटो:-लाली गिल
फ़ोटो:-लाली गिल

स्थानीय निकाय चिकित्सा शिक्षा एवँ अनुसंधान मंत्री पंजाब श्री अनिल जोशी ने वार्ड नंबर 10 स्थित गिल्लां वाली गली में सी सी फ्लोरिंग के काम का शुभारंभ किया | इस दौरान श्री जोशी ने इलाका वासियोँ के साथ बैठकर उनसे विचार विमर्श किया और उन्हें बताया कि वार्ड में करवाए विकास कार्यों से यहाँ का काया कल्प हुआ है और आज वार्ड में लोगों को हर मूलभूत सुविधा मिल रही है | उन्होंने कहा कि वार्ड का 100 फीसदी विकास करवाना उनका मंतव है और वह उसे पूरा करवा कर ही रहेंगे | उंहोन्ने बताया कि हल्का अमृतसर उतरी पंजाब का सबसे विकसित और खूबसूरत हल्का है जिसका सभी लोगोँ को मान महिसूस होना चाहिए |

श्री जोशी ने कहा कि इलाका निवासी पिछले कई दशकों में करवाए गए और इन कुछ सालों में करवाए गए विकास कार्यों को तराजू में तोल कर इनकी तुलना करे |

इलाका निवासिओं ने श्री जोशी को बिजली विभाग के सम्बंधित मीटर के बक्सों के कारण आ रही दिक्कत के बारे में बताया जिस पर श्री जोशी ने मौके पर ही मौजूद सम्बंधित अधिकारिओं को इस मुश्किल का जल्द से जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए |

इलाका निवासियों द्वारा श्री जोशी को सम्मानित किया गिया और उनका धन्यवाद किया गिया |

इस मौके पर विकी ऐरी, मिक्की हांडा, जस प्रधान, सुरिंदर शर्मा, अमरजीत सिंह, हैप्पी चक्की, सुरिंदर शर्मा, शेरगिल, कुलवंत सिंह आदि मौजूद थे |