मदरसे में बालक के साथ किया कुकर्म आरोपी फरार।

0
1648

ग्वालियर 1 अक्टूबर [सीएनआई]बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के घोसीपुरा स्थित नूर मस्जिद में नूर मदरसे में रहने वाले रामपुर उ.प्र. निवासी सैय्यम पुत्र मकबूल खांन ने 15 वर्षीय किषोर निवासी धौलपुर को ब्लू फिल्म दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर कुकर्म किया। और कुकर्म के बाद कृकृत्य को अंजाम देने वाला सैय्यम मदरसे से भाग निकला। पीड़ित किषोर ने धौलपुर अपने परिजनों को घटना की सूचना दी, बारदात का पता चलते ही किषोर के पिता ग्वालियर पहुंचे और मामले की षिकायत की, पुलिस ने मामला दर्ज कर मेडीकल चैक अप कराया तो डॉक्टरों ने उसके साथ कुकर्म होने की पुष्टि की है।