मन्दिर तोड़ने पर सभी हिन्दू सगठन हुए एकजुट, निगम को जड़ा ताला, हिन्दू नेता राजीव टंडन ने किया आत्मदाह का प्रयास

0
1577

लुधियाना 1 सितम्बर (सी.एन.आई) हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना करते निगम प्रसासन ने प्रेम नगर में मन्दिर तोड़ने के जिम्मेदार अधिकारियो पर करवाई के झूठे आश्वासन के बाद आज हिन्दू सयुक्त मोर्चा के सेकड़ो सदस्यों ने नगर निगम के विरुद दोबारा मन्दिर बनाने व् दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भारी रोष प्रदर्शन व् धरना दिया नगर निगम हर बार हिन्दू सगठनो को झूठे आश्वासन देकर दोषियों को गिरफ्तार करने व् मन्दिर दोबारा बनाने की मांग को ले कर टाल मटोल करता आ रहा है जिस के विरोध में आज शहर के सभी सगठनो ने एक जुट होते निगम के विरुद मोर्चा खोलते हुए माता रानी चोंक पर मानव श्रृंखला बना कर रास्ता रोकते हुए भारी नारे बाजी व् शोर शराबे के बीच सड़क प्राचीन सांगला शिवाला मन्दिर के प्रमुख महन्त नारायण दास पूरी की अध्यक्ष्ता में पर सत्संग व् कीर्तन शुरू कर दिया इस प्रदर्शन में शिव सेना पंजाब के अध्यक्ष राजीव टण्डन के साथ पहुंचे सेकड़ो कार्यकर्त्ता के भारी उत्साह व् जोश के देखते प्रसाशन ने भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ धरना स्थल पर घेरा बंधी कर दी जिसे देखते ही देखते वहा धरना स्थल पर पहुंचे शिवरात्रि महोत्स्व कमेटी के सुनीलमेहरा राष्ट्रीय धर्म के अध्यक्ष विनोद जैन महा सचिव कुवर रंजन गुरु आनन्दअत्रि महन्त सुरेश पंडित अजेय वशिष्ठ स्वामी रूपेन्द्र ने प्रदर्शन करियो को सम्बोधित करते हुए कहा की नगर निगम ने मन्दिर पर बल्डोजर चलाकर कर जो हिन्दवो की भावनाओ को आहात किया है उस के विरोध में अनेको संगठनो ने जिला डिप्टी कमिश्नर के ऑफिस चोंक घंटा घर जगरांव पुल निगम कमिश्नर केम्प सहित अनेक स्थानो पर विरोध जताते हुए प्रदर्शन करते पुतले फूंकने के अतिरिक्त मरण वर्त भी शुरू किया गया पर हर बार करवाई के झूठे आश्वासन मिले और निगम अधिकारियो पर इस का कोई असर नहीं हुआ जिस पर हिन्दू सयुक्त मोर्चा ने प्रसाशन को सोमवार तक का अल्टीमेटम दिया था पर प्रसाशन पर इस का कोई असर नहीं हुआ दूसरी तरफ 3 घण्टे बीत जाने पर भी निगम का कोई अधिकारी प्रदर्शन कारियों की कोई सुध लेने नहीं पहुंचा तो सभी प्रदर्शनकारी धरना स्थल से निगम कार्यलय की और कूच करते निगम का घेराव करते हुए मुख्य द्वार को ताला जड़ कर सभी का आना जाना बंद कर दिया इसी दौरान शिव सेना के राजीव टंडन ने इन्साफ न मिलने की सूरत में आत्मदाह करने की घोषणा करते हुए घंटा घर की तरफ चल पड़े और उनके साथी भानु प्रताप ने भी आपने ऊपर मिटटी का तेल डाल कर आत्मदाह की कोशिश की जिसे पुलिस के आला अफसरों ने विफल करते हुए वाहन में डालकर थाने लेगये जिस पर भड़के कार्यकर्ताओ ने बाजार बंद करवाने शुरू कर दिए जिस पर पुलिस ने हल्का बल उपयोग करते हुए लाठीचार्ज किया जिससे माहोल दहशत भरा बन गया इस अवसर पर प्राण नाथ भाटिया तरुण जैन पार्षद सुमित मल्होत्रा अश्वनी महाजन महिन्द्र अग्रवाल उमादत्त शर्मा संदीप थापर पवन गर्ग बॉबी शर्मा मनोज भाटिया अजय बहल श्री राम अग्रवाल वरिंदर सहगल राजेश बेदी अश्वनी शर्मा प्रीति शर्मा पूनम अग्रवाल भी उपस्थित थे
जिस के कारण प्रदर्शन कारियों व् पुलिस में कई बार झड़प भी हुईDSC06343 DSC06344 DSC06346 DSC06348 DSC06350 DSC06351