मशहूर भजन गायक व् सुरीली आवाज के बादशाह को अमृत बजाज जी पहचान लेते है

0
1263

लुधियाना ( निहारीका प्रशाद ) प्राचीन तालाब मंदिर लुधियाना के भक्तजनो के लिए हर रविवार की शाम यादगार बन जाती है जब मंदिर कमेटी के  प्रयत्नो व् पंजाब की मशहूर भजन गायक व् सुरीली आवाज के बादशाह को अमृत बजाज जी खोज कर ले आते है उन की सेवा सच में ही सराहनीय है हमारे सवाददाता को भजन संध्या के संबन्ध में जानकारी देते हुए अमृत बजाज ने बताया की इस रविवार   5 जुलाई को हो रही भजन संध्या में पंजाब से जय माँ भजन मण्डली की मशहूर भजन गायक अंजू भण्डारी माँ का गुणगान करेगी अंजू  भण्डारी के विषय में धार्मिक परिवारो में किये जा रहे निस्वार्थ कीर्तन की जो शुरआत की गई है उस की सभी और से सराहना की जा रही है उसी सेवा को देखते हुए माँ की कृपा  से उन्हें रविवार तालाब मंदिर में माँ का गुणगान करने का अवसर प्रदान हुआ है अंजू भण्डारी की सुरीली आवाज को सुनने के लिए शहर की जनता में भारी उत्साह पाया जा रहा है इस कार्यक्रम का तालाब मंदिर से सीधा  लाईव प्रसारण फास्ट वे के चैनल नंबर  132 पर रात 8 बजे से 9 बजे तक किया जायेगा उस के बाद देश भक्ति के गीत के बाद आरती उपरांत मंदिर की और से भोजन की भी ब्यवस्था की गई है

C N I