लुधियाना के मशहूर भजन गायक मदन लाल चंचल एंड पार्टी आपने साथियो के साथ माँ का गुणगान करेगी

0
1639

लुधियाना ( सी एन आई ) प्राचीन तालाब मंदिर लुधियाना की और से जिस तरह हर रविवार को भजन संध्या के कार्यक्रम किये जा रहे है उस का सभी शहरवासी में भारी उत्साह रहता है भक्तजनो के लिए हर रविवार की शाम यादगार बन जाती है इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए अमृत बजाज ने बताया की इस रविवार 12 जुलाई को हो रही भजन संध्या में लुधियाना के मशहूर भजन गायक मदन लाल चंचल एंड पार्टी आपने साथियो के साथ माँ का गुणगान करेगी माँ के लाडले मदन लाल चंचल की आवाज़ का जादू भक्तजनो को नरेंद्र चंचल की आवाज़ का अहसास करवाता है जिसे सुनने के लिए भक्तजन दूर दूर से पहुंच जाते है इस कार्यक्रम का तालाब मंदिर से सीधा लाईव प्रसारण फास्ट वे के चैनल नंबर 132 पर रात 8 बजे से 9 बजे तक किया जायेगा उस के बाद देश भक्ति के गीत के बाद आरती उपरांत मंदिर की और से भोजन की भी ब्यवस्था की गई है