महिला को अश्लील इशारे करने के आरोपी कांग्रेसी नेता बिट्टा ने किया कोर्ट में सरेंडर

0
1579

 

१ अक्टूबर (सी एन आई) 25 हजार के मुचलके पर सरेंडर होने के बाद करवाई जमानत
अदालत ने दिए बिट्टा को 6 अक्टूबर को पेश होने के निर्देश , पिछली तारिक पर बिट्टा दे चुके है अदालत को झूठा मेडिकल
गुपचुप तरीके से अदालत में किया एम.एस. बिट्टा ने सरेंडर,मीडिया तक को नहीं लगी भनक,पुलिस तक को नहीं थी बिट्टा के आने की सूचना
आज महिला को अश्लील इशारे व जान से मारने की धमकी देने के आरोपी आल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के चेयरमैन व कांग्रेसी नेता व पूर्व मंत्री मनिन्द्रजीत सिंह बिट्टा ने अम्बाला की अदालत में सरेंडर किया l ज्ञात रहे 2011 में बिट्टा ने अम्बाला कैंट में उनके खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के दौरान नीलम शर्मा नामक महिला को अश्लील इशारे किये थे और उनको व उनके परिवार को जान से मरने की धमकी दी थी और जिसके बाद महिला ने कीर्ति वशिष्ठ की अदालत में याचिका दायर की थी और 11 सितम्बर को एम.एस. बिट्टा ने अपने वकील के द्वारा अदालत में एक मेडिकल भी पेश किया था की वह पेशी पर नहीं आक सकते उनकी पीठ में दर्द है और वह चलने में असमर्थ है पर पीड़ित महिला को जब पता चला अदालत की तारिक के बाद बिट्टा पत्रकारवार्ता व दौरे कर रहा है तो महिला ने अदालत में इसकी एप्लीकेशन दी जिस पर बिट्टा को नोटिस हुआ और अगली तारिक 6 अक्टूबर को बिट्टा को पेश होने के अदालत ने आदेश दिए थे पर आज गुपचुप तरीके से मीडिया को भनक लगे बिना एम्.एस बिट्टा ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया और 25 हजार के निजी मुचलके पर बिट्टा ने अदालत से जमानत ली l अदालत ने आज बिट्टा व उसके वकील को 6 अक्टूबर को पेश होने के निर्देश दिए है l

नीलम शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए पीड़ित महिला कहा की बिट्टा आज मीडिया से डर के गुपचुप तरीके से अदालत में पेश हुआ जिसकी सूचना पुलिस को भी नहीं थी नीलम शर्मा ने कहा मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है की मेरे साथ न्याय किया जायेगा और नीलम शर्मा ने कहा बिट्टा देशभक्त नहीं एक देशद्रोही है इसने पहले चंडीगढ़ में भी लड़कियों के साथ अभद्र व्यवहार किया व अश्लील इशारे किये l नीलम शर्मा ने कहा अगर बिट्टा अदालत को पहले की तरह आगे भी झूठ बोलता रहा तो पीड़ित पक्ष जमानत का विरोध करेगा और अदालत से मांग करेगा की नकली देशभक्त अपने आप को जिन्दा शहीद बताने वाले बिट्टा को सलाखों के पीछे धकेल देना चाहिए क्योंकि जो औरत का सम्मान नहीं कर सकता वो भारत माँ की लाज कैसे बचाएगा नीलम शर्मा ने कहा बिट्टा भारत माता की जय के नारे लगाता है पर महिलायों के साथ अश्लील इशारे व अभद्र व्यवहार करता है नीलम शर्मा ने कहा मुझे विश्वास है बिट्टा का ढोंग अदालत लोगों के सामने जरुर लाएगी l