महिला को सरेराह घसीटकर बाल काटने की घटना – टीआई लाइन अटैच।

0
1245

ग्वालियर। १६ नवम्बर [सीएनआई]भिंड लहार क्षेत्र में एक दलित महिला रामसखी पत्नी भगवानदास दोहरे को वार्ड नं. 14 में दबंग मुरली मनोहर दोहरे, रामप्रकाष दोहरे, जयसिंह दोहरे तथा विजय लक्ष्मी और रवि दोहरे ने मारपीट करते हुये रामसखी को घर से निकालकर घसीटते हुये सड़क पर ले गये और अर्द्धनग्न कर उसकी मारपीट की। व महिला के बाल काट दिये। मीडिया में इस घटना का हल्ला मचने पर प्रभारी मंत्री माया सिंह म.प्र. कलेक्टर एसपी को घटना की जांच के आदेष दिये थे। जिस पर से एसपी नवनीत भसीन ने पीड़ितों से मिलकर टीआई कलेक्टर सिंह को लाइन अटैच कर दिया और पीड़ितों police logoको सुरक्षा का आष्वासन दिया।