माँ जयंती मंदिर में 24X7 भक्तों को मिलेगा अटूट लंगर

0
1555
माँ जयंती मंदिर में 24X7  भक्तों को मिलेगा अटूट लंगर

चंडीगढ़ ; 6 सितम्बर ; आरके  विक्रांत शर्मा /मोनिका शर्मा ;—–पीजीआई चंडीगढ़ से महज चार पांच किलोमीटर्स की दुरी पर तकरीबन छ सौ साल पुराना छोटी सी पहाड़ी पर सुशोभित माता जयंती देवी का मंदिर दूर दूर तक अनुपम छटा बिखेरता विराजमान है ! ये मंदिर हथनौर शहर की बहु बनने वाली कांगड़ा के राजा की पुत्री ने अपनी माता रानी जयंती जी की पिंडी स्थापित करके बनवाया था ! आज जो भवन स्वरूप दर्शन किये जाते इसको बने भी चार सौ वर्ष हो चुके हैं ! मंदिर के चरणों में माता जयंती देवी के आस्थावान भक्तों का गाँव जयंती है ! हल ही में सावन मास के मेले रूपी चाले बीते सोमवार समाप्त हुए ! देवी माँ के दर्शनों हेतु श्रद्धालु देश के कोने कोने से आते हैं ! माँ का स्वरूप और आविर्भाव कांगड़ा स्थित शक्तिपीठ जयंती देवी से संबंधित है ! यहाँ रोजाना भक्तों के आने जाने का क्रम अबाध रूपसे बना रहता है ! दूर दूर से चलकर दर्शन करने वाले भक्तो  हेतु जनपान सहित भोजन व्यवस्था है ! सप्ताह के अंत में शनिवार रविवार को अटूट रूप से कढ़ी चावल के दो लंगर चलते हैं ! एक लंगर मुल्लांपुर गरीबदास के गांववासी खुद लगाते हैं तो दूसरा लंगर माता रानी के पुश्तैनी भक्त सेवादार कुटुंब चढ़ावे से आयोजित करते हैं ! भवन का विकास और नव निर्माण आदि दोनों सेवक दल अपने अपने स्तर पर जारी रखे हुए हैं !  माता रानी जयंती देवी के पुश्तैनी पुजारियों के मुताबिक जल्दी ही भवन में आने वाले तमाम भक्तों हेतु सातों दिन चौबीसों घंटे लंगर व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी ! इस वक़्त  माता रानी जी की सेवा में पुश्तैनी  पुजारियों की आठवीं पीढ़ी कार्यरत है ! मंदिर में आज भी कांगड़ा से माँ जयंती जी की सवारी में साथ आया नगाड़ा दर्शनीय है ! मंदिर में  माता जयंती जी तीन स्वरूप में विद्यमान है ! सावन मास मेले की तरह मनाया जाता और भक्तों के लिए मॉल पुढे व  खीर परोसी जाती है ! जलेबी छोटे पूरी के लंगर भी लगाये जाते हैं ! माता जी के दोनों नवरात्री मेलों के आलावा माघ 14 पूर्णिमा का मेला तीन दिवस भरता है अटूट लंगर आदि लगते हैं ! भक्तजन चाय पकौड़े के लंगर रस्ते भर में सजाते हैं ! पुजारी दविंदर शर्मा और पंडित कुलविंदर शर्मा ने बताया कि उक्त रियासत के राजा की अंतिम वारिश कोलकत्ता में रहती है उसे जल्दी सम्पर्क करके कोई बड़ा समागम आयोजित किया जायेगा !