माँ ने बेटे को पीटा ,बेटा गंभीर रूप से हुआ घायल ,माँ ने लगाई इंसाफ की गुहार ।

0
1520

जंडियाला गुरु 23 दिसंबर (कुलजीत सिंह ): पीड़ित जगवंत कौर पत्नी बलजीत सिंह निवासी नज़दीक तरनतारन बाईपास  ने बताया कि आज सुबह करीब 8.45बजे उसका बेटा सुखविंदर सिंह पुत्र बलजीत सिंह जो अपनी बहन को मोटरसाइकिल पर छोड़ कर आ रहा था ।जब वह उनकी गली क बाहर मोड़ पर पहुंचा तो उस पर हरजिंदर सिंह पुत्र कुंनन सिंह ,तरसेम सिंह पुत्र कुंनन सिंह बिट्टू पुत्र कुन्नण सिंह  ,विक्की और अन्य 5 अज्ञात व्यक्तियों  ने उस पर हमला कर दिया जिससे उसे गंभीर चोटें लगी।यहाँ यह बात उल्लेखनीय है कि जब उस पर हमला हुआ तो उस समय उनके घर का किसी अज्ञात ने बाहर से दरवाजे के अर्ल में लोहे की तार डाल कर दरवाजा बंद कर दिया ।फिर उसने किसी को आवाज देकर बाहर से दरवाजा खुलवाया । जब वह बाहर आई तो देखा कि उसके बेटे को उक्त आरोपी पीट रहे थे ।जब वह छुड़ाने गई तो आरोपियों ने उसके साथ बदतमीजी की और कपडे फाड़े । जख्मी सुखविंदर सिंह को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करा दिया गया है । क्या कहते है अधिकारी ?पत्रकार द्वारा इस मामले को लेकर जब जंडियाला के एस एच ओ इंस्पेक्टर दविंदर सिंह बाजवा से बात की गई इस मामले की गंभीरता के साथ जांच की जायेगी और आरोपियों के खिलाफ बनती क़ानूनी करवाई की जायेगी । इस मौके पर पीड़िता सभी मोहल्ला निवासी हाजिर थे ।