माता वैष्णो देवी के दर्शन के उपरांत सांझीछत से हेलीकॉप्टर में वापिस लोट रहे पायलट सहित छह यात्रियों की मोत

0
1290

कटरा 23 नवंबर (सी एन आई ):आज सुबह माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के उपरांत सांझीछत से हेलीकॉप्टर लेकर छह श्रृद्धालु कटरा वापिस लौट रहे थे। की कुछ ही देरी बाद हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया बताया जा रहा है इस में बैठे सभी यात्रियों की मौत हो गई है। जिस वक्त हादसा हुआ उस समय पायलेट समेत सात लोग सवार थे। जानकारी के मुताबिक, उड़ने के कुछ देर बाद हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया और सभी श्रृद्धालुओं की मौत हो गई। घटना की खबर के बाद हवाई यातायात को रोक दिया गया है।सिविल एविएशन की टीम और स्थनीय पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की पड़ताल में जुट गई है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक घटना के कारणों की पुष्टि नहीं हो गई है।