माहेश्वरी ने अकादमी निर्देषक का पदभार संभाला।

0
1581

ग्वालियर।७ दिसंबर[ सीएनआई] सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में निर्देषक का पदभार एजी माहेष्वरी आईपीएस ने ग्रहण कर लिया। और अकादमी में चल रही प्रषासनिक एवं शैक्षणिक गतिविधियों का जायजा लिया। माहेष्वरी 1984 बैच के यूपी कैडर के अधिकारी हैं। उन्हें सराहनीय सेवा एवं विषिष्ट सेवा के लिये डीजीसीआर, विषिष्ट सेवा पदक, पीएमजी व पीपीएमजी से सम्मानित किया जा चुका है। ज्ञात हो कि पूर्व में डॉ0 माहेष्वरी अकादमी में 01 दिसम्बर 2014 से 08 मई 2015 तक निर्देषक पद पर कार्य कर चुके हैं। अपने कार्य के प्रति सजग अधिकारी बताये जाते हैं। कई अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया।bsf logo