मीटर सही होने पर नहीं लगेगी आंकलित खपत।

0
1490

ग्वालियर।22 अगस्त (सीएनआई ब्यूरो) नगर एवं क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं के लिये अच्छी खबर है कि बिजली कंपनी के अफसर मीटर सही होने पर बिलों में जबरिया आंकलित खपत लगाकर नहीं देंगे। प्रमुख सचिव ऊर्जा आईसीपी केषरी ने बिजली कंपनी के अफसरों को सख्त आदेष दिये हैं कि उपभोक्ता का मीटर खराब होने पर ही औसत बिलिंग आंकलित खपत के आधार पर बिल भेजें। मीटर सही होने पर आंकलित खपत नहीं लगाई जाये। जबरिया आंकलित खपत की षिकायत मिलने पर संबंधित अफसर के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। कुछ उपभोक्ताओं ने समाधान आॅन लाइन व सीएम हैल्प लाइन के माध्यम से इसकी षिकायत उच्च स्तर पर की थी। बताया गया कि आंकलित खपत आने पर महा प्रबंधक कार्यालय रोषनी घर रोड़ फोन नं. 0751 2448207, 2448276 तथा प्रमुख सचिव ऊर्जा के बल्लभ भवन कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 0755 2441424 पर षिकायत कर सकते हैं। विद्युत प्रदाय संहिता 2013 में मीटर खराब होने पर एक बार ही आंकलित खपत लगाने का प्रावधान हैं साथ ही उपभोक्ता का खराब मीटर बदलना होगा। लेकिन अधिकारियों की मनमानी के चलते आंकलित खपत रेवेन्यू बढ़ाने के लिये कई बिलों में लगाई जाती है।bijli