मुख्यमंत्री और केन्द्रीय इस्पात मंत्री ने किया घरेलू गैस आपूर्ति का शुभारंभ।

0
1414

ग्वालियर। मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान ने अबंतिका घरेलू पाइब्ड नेचुरल गैस आपूर्ति के शुभारंभ व सीएनजी आॅन लाइन स्टेषन के शुभारंभ के अवसर पर कहा कि ‘‘भैया सिलेंडर तो लफड़ा ही है गैस निकल जाती है, लाइन में लगो, तब मिल पाता है। सिलेंडर से होने वाले विस्फोट का खतरा भी कम होगा। ऐसी एलपीजी सिलेंडर की तमाम झंझटों से पीएनजी मुक्ति दिलायेगी, उन्होंने अधिकारियों से कहा कि काम में तेजी लायें, जिससे स्मार्ट सिटी में प्रदूषण न हों लोग प्रदूषण की बीमारियों से बच सकें। केन्द्रीय इस्पात मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि केन्द्र सरकार की मंषा थी कि पाइप लाइन से गैस पहुंचे और इससे बचत होगी। यह गैस गांव के गरीब तक पहुंचे, इसके लिए एक करोड़ का लक्ष्य रखा है। इस अवसर पर महिला नेत्रियों ने श्री चैहान और श्री तोमर को रक्षा सूत्र भी बांधे। श्री चैहान ने पत्रकारों से चर्चा करते हुये बताया कि एक महीने में स्मार्ट सिटी का रोडमैप बनेगा, इसके लिये अलग-अलग प्रोफेषनल लोगों की राय ली जा रही है। cm raj 7915 ges -  opning