मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से पल्स पोलियो जागरूकतारैली निकाली गई।

0
3170

कन्नौज 21 नवंबर (सुरजीत सिंह कुशवाहा)शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से पल्स पोलियो जागरूकतारैली निकाली गई। रैली को मुख्य विकास अधिकारी उदयराज यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पीएन बाजपेई ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल स्कूली बच्चे अपने हाथ में पोलियो के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाले नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। सीएमओ आफिस से रैली शुरू होकर चिरैयागंज, लाखन तिराहा से होते हुए वापस सीएमओ दफ्तर लौटी। वहां सीएमओ ने बच्चों को नाश्ता वितरित कर विदा किया। इसदौरान सीएमओ ने बताया कि रविवार कोपूरे जिले में पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान 2.87 लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। रैली के दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. रमेश चंद्रा, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके जाटव, जिला मलेरिया अधिकारी हरिगो¨वद, वाईके मंजुल, कृष्णकांत कुशवाहा, जितेंद्र कटियार, सुरेंद्र बाबू, गीतम ¨सह आदि मौजूद रहे।