मुख्य मन्त्री ने मन्दसौर को किया बाय – बाय , काले झंडे दिखाने वाले थे बीजेपी के कुछ कार्यकर्त्ता , आखरी में लिया फैसला , सीधे गरोठ जाने का

0
1338

मन्दसौर – 26 नवम्बर (गोपालदास बैरागी) – आखरी समय में cm शिवराज सिंह चौहान ने मन्दसौर आने का अपना दौरा केंसिल कर दिया , सूत्रों की माने तो मन्दसौर में आगामी दिनों में चुनाव होने वाले है और बीजेपी के दो गुट cm को प्रोग्राम के दौरान काले झंडे दिखाते हुए विरोध प्रदर्शन करने की फ़िराक में थे ,जिस का परिणाम मन्दसौर के आगामी निकाय चुनाव में बीजेपी को झेलना पड़ता , यही नहीं युवक काँग्रेस भी cm के विरोध की पूरी योजना बनाए हुए थी , महारणा प्रताप गुमटी वालों को लेकर , जिस का उल्टा असर पड़ सकता था अगले निकाय चुनाव में , सूत्रों की माने तो उच्चस्तरीय बैठक में cm को मन्दसौर न आने की गुजारिश की गई थी , ताकि पूर्व में हुए विरोध प्रदर्शन से बचा जा सके , यही कारण रहा की , मुख्य मन्त्री ने मन्दसौर को किया बाय – बाय , काले झंडे दिखाने वाले थे बीजेपी के कुछ कार्यकर्त्ता , आखरी में लिया फैसला , सीधे गरोठ जाने का  ने अपना दौरा मन्दसौर आने का केंसिल कर दिया , यही नहीं गरोठ में जाने के लिए सभी को समझाने का जिम्मा भी विधायक चंद्ररसिंह को दिया है।