मुम्बई के लिये एक दिसम्बर से मिलेगी नियमित फ्लाइट।

0
1173

।ग्वालियर-३०अक्तुबर [सीएनआई]  ग्वालियर से मुम्बई जाने वाली फ्लाइट के रद्द होने पर ग्वालियर सांसद और केन्द्रीय इस्पात मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने नागर विमानन मंत्री डॉ0 महेष शर्मा से बातचीत करते हुये एक दिसम्बर से फ्लाइट चालू कराने के लिये आष्वासन ले लिया। इससे शहरवासियों को काफी राहत मिलेगी। फ्लाइट सप्ताह में दो दिन की बजाय तीन दिन उड़ान भरेगी। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने इन्दौर और बंगलौर के लिये भी फ्लाइट की मांग की, जिस पर विमानन मंत्री ने गंभीरता से विचार करने का आष्वासन दिया। विमानन मंत्री ने एयर इंडिया के अध्यक्ष अष्वनी लोहानी से चर्चा कर एक दिसम्बर से फ्लाइट के पुनः संचालन का निर्णय लिया। ns tomar blu 4