मुरैना में विकास के लिये 575 करोड़ की सौगात।

0
1631

ग्वालियर।। 07 सितम्बर (सीएनआई ब्यूरो) नगर निगम परिषद मुरैना के शपथग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान ने मुरैना को 575 करोड़ रूपये की सौगात दी। सीएम ने जनता से दायित्वों का निर्वहन कर निगम को आदर्ष बनाने में सहयोग का आव्हान करते कहा कि सरकारी मदद में कोई कमीं नहीं रहेगी। अध्यक्षता कर रहे केन्द्रीय इस्पात मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने भी क्षेत्रवासियों को सौगात देने के लिये मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुये जनता से सहयोग की अपेक्षा की। प्रभारी मंत्री लालसिंह आर्य, विधायक रूस्तम सिंह, गीता हर्षाना, सत्यपाल सिंह सिकरवार, सूबेदार रजोधा, मेहरवानसिंह, अनूप भदौरिया मंचासीन रहे। कलेक्टर षिल्पा गुप्ता ने 47 पार्षदों को शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री ने चम्बल नहर से पानी छुड़वाने की बात कही।cm