मेडिकल दुकान से 80हजार की चोरी

0
1480

अशोकनगर। शहर के हृदय स्थल गांधीपार्क चौराहे पर रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा विजय मेडीकल दुकान पर धावा बोलते हुए उसमें रखे 80 हजार रूपये नगद चुरा लिये। घटना की जानकारी सुबह मेडीकल संचालक मनीष जैन को उस वक्त लगी जब वे दुकान खोलने के लिये पहुंचे। चोरों ने इस घटना को अंजाम देने के लिये शटर का ताला तोडकर अंदर प्रवेश किया। दुकान मालिक के अनुसार दवाई व्यापारी को पैसे देने के लिये उसने दुकान में 80 हजार रूपये नगद रखे थे। वहीं दूसरी दराज में 14 सौ रूपये नगद रखे हुए थे। अज्ञात चोरों ने 80 हजार रूपये चुरा लिये। जबकि 14 सौ रूपये उनके द्वारा नही चुराए गये। घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली प्रभारी रामबाबू सिंह सिकरवार ,एडीशनल एसपी सुरेन्द्र
सिंह चौहान,एसएस तोमर भी घटना स्थल पर पहुंचे। तथा चोरी की घटना का मुआयना किया।