मेडीकल मं आयुषी ने मारा ‘मास्टर स्ट्रोक’

0
1670

0 एम्स दिल्ली के एंट्रेस टेस्ट में 73वीं रेंक
0 पीजीआई चंडीगढ़ के एंट्रेंस मं 29वीं रेंक
फिरोजाबाद। डाॅक्टर की बेटी ने एक फिर से कमाल कर दिया है। उसने मेडिको पीजी के दो एंट्रेस टेस्ट मंे एकसाथ शानदार सफलता से अपने करियर का ‘मास्टर स्ट्रोक’ जड़ दिया है। अपने परिवार और नगर का गौरव बढ़ाते हुए आयुषी अग्रवाल ने शीर्ष मेडीकल संस्थान, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली और पोस्टग्रेजुएट इंस्ट्टीयूट आफ मेडीकल एजूकेशन एंड रिसर्च चंडीगढ़ के टैस्ट में क्रमशः 73वीं और 29वीं पोजीशन अचीव की है। पूर्व में आयुषी ने एमबीबीएस के लिए एकमुश्त सात एंटेªस पास किए थे। अभी दिल्ली के मौलाना आजाद मेडीकल काॅलेज मंे आयुषी की एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी होने वाली है। अरांव रोड स्थित अग्रवाल हाॅस्पीटल के संचालक हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ सुधीर अग्रवाल और गायनी स्पेशलिस्ट डाॅ सुमन अग्रवाल की आयुषी इकलौती संतान हैं। उन्होंने इस सफलता के लिए बेटी की मेहनत और लगन को श्रेय दिया है।