मेधावी विद्यार्थीयों का सम्मान में हुआ समारोह का आयोजन

0
1563

फिरोजाबाद 30 जून (विकासः पालीवाल) आदर्श विकास संस्थान एवं जनसंरक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में अपने जनपद की 500 प्रतिभाओं को तलासने एवं तराशने के उद्देश्य के साथ बेटी पढ़ाओं-बेटी बचाओं एवं बाल विकास योजना मिशन के शुभारम्भ के तहत टूण्डला ब्लाॅक की ग्राम पंचायत मोहम्मदाबाद एवं छतरई के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट प्रथम श्रेणी में पास विद्यार्थीयों का सम्मान समारोह योगेन्द्र सिंह सिसौदिया (सवर्ण) की अध्यक्षता में कुशवाह मैरिज होम मोहम्मदाबाद, टूण्डला में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि चरन सिंह यादव ‘बाबा’ ब्लाॅक प्रमुख टूण्डला ने दीप प्रज्जवलित कर एवं विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश एडवोकेट प्रधान छतरई ने सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण कर किया। अतिथियों के स्वागत संस्थान के कार्यकर्ताओं ने पीत पट्टिका पहना कर किया।संस्थान के महासचिव राजेश दुबे ने संस्थान के उद्देश्यों एवं गतिविधिओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु काफी मदद देने के बाबजूद भी बच्चे अपनी प्रतिभाओं को नहीं निखार पा रहे हैं। इसका मुख्य कारण पैसे का अभाव नहीं बल्कि महिलाओं की अयोग्यता एवं उदासीनता मुख्य कारण है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यरूप से उमाशंकर पाठक, श्रीमती नीलम पाठक, श्रीमती संध्या दीक्षित, रिचा पाठक, विष्णू शर्मा, सुनील सिंह, रंजीत सिंह, बबलू यादव, मुकेश वर्मा, बृजेश शर्मा, तुलसीदास, मोहित, राजकुमार का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन राजेश दुबे ने किया।