मेरा गुरां ने जहाज बनाया आजो जिन्हें पार लंघना… नाम रुपी दवाई का सेवन कर पर पाएं स्थाई सुखों का आन्नद : मुकेशानंद गिरी

0
1602

लुधियाना। श्री प्रेम धाम काकोवाल रोड में साप्ताहिक सत्संग का आयोजन गुरुदेव मुकेशानंद गिरी जी महाराज के सान्धिय में किया गया। गुरुदेव जी ने सत्संग में उपस्थित श्रावकों को सांसारिक दुखों से छुटकारे के लिए नियिमति रुप से हरिनाम रुपी दवाई का सेवन करने का मश्विरा देते हुए कहा कि हरिनाम का सिमरन एक मात्र ऐसी दवाई है जिसका सेवन करने से इंसान स्थाई रुप से दुखों से छुटकारा पाकर सुखी जीवन व्यतीत कर सकता है। नाम सिमरन को लोक व परलोक के लिए सहाई बताते हुए उन्होने कहा कि सत्संग रुपी अस्पताल में बैठकर नाम रुपी दवाई का सेवन कर सुखी जीवन व्यतीत करें। इससे पूर्व श्री प्रेम धाम संकीर्तन मंडल ने मेरा गुरां ने जहाज बनाया आजो जिन्हें पार लंघना…, हरि नाम बिना भव से पार नहीं होना.. की प्रस्तुति पर भक्तों ने अपने इष्टदेव का गुणगान किया। आरती के साथ सत्संग को विश्राम दिया गया। इस अवसर पर   बाबा गोपाल दास,पंडित सोहन लाल,बाबा दीपक,मनमोहन मित्तल,सुदेश गोयल,रवि गोयल,विनोद गोयल,प्रेम सिंगला,अनिल धमीजा,वरुण मेहता,महेश सिंगला ,अशोक जिंदल,अशोक गर्ग,गोप्पी खन्ना,मन्नत शर्मा ,राजिंदर मिगलानी,बेअंत सिंह, योगेश  बंसल,गौरव  बंसल,गोल्डी अरोडा,अशोक शर्मा,दिनेश वर्मा, प्रिंस शर्मा,अमित शर्मा,बॉबी जगोता,रूबी ठाकुर,राजीव शर्मा,मनोज शर्मा,रितेश कपूर ,पंकज गर्ग, इत्यादि उपस्थित थे ​