मेला जोगी दा की शोभा यात्रा 28 नवम्बर को शहर भर में

0
1192

मेला जोगी दा की शोभा यात्रा 28 नवम्बर को शहर भर में
चंडीगढ़ ; आरके शर्मा /करण शर्मा /एनके धीमान ;—–सिद्ध बाबा बालक नाथ जी बाल ब्रह्मचारी जी पौना हारी का पांचवां विशाल मेला और महान कीर्तन दरवार और अटूट भंडारा स्थानीय सेक्टर 34 स्थित एग्जिबिशन ग्राउंड में रविवार, 6 नवम्बर को खूब उत्साह और आस्थावत वातावरण में आयोजित किया जाएगा ! इस बाबत और अधिक जानकारी देते हुए मुख्य आयोजक वधावन जागरण मंडल के धर्म सेवक बाबा बलबीर वधावन जी ने बताया कि धर्म समागम छ नवमबर को सवेरे 9-00 बजे से शाम 7-00 बजे तक अटूट भंडारे के सतह सम्पन्न होगा ! प्रचार प्रसार की सेवा में रत परफेक्ट मीडिया पीआर के बिजनेस एडवाइजर ने बताया कि ज्योति प्रचंड सवेरे नौ बजे प्रशासक के एडवाइजर विजय कुमार देव आईएएस अपने कर कमलों से करेंगे ! और सांय को सात बजे बाबा बालक नाथ जी की जीवन धन्य करती महाआरती मनिंदर सिंह आईएएस चेयरमेन चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड द्वारा सम्पन्न होगी ! बाबा वधावन जी ने आगे बताया कि दिनभर चलने वाले मेला जोगी दा में पीर निगाह, बड़सर गउआँ का फाटक और माता रत्नों का मंदिर, शाहतलाई और लस्सी रोटियां का स्थान व् बाबा जी दा धूणा और गरुना झाडी सहित बाबा बालक जी की पवित्र गुफा के मोक्षदायी दर्शन आकर्षक विशेष दर्शनीय झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी ! ये नजारा बना कर पेश करने के लिए बराड़ा से विशेष कारीगर शहर में पहुँच चुके हैं ! बाबा की भक्ति में लग्न से मग्न
सविता वधावन ने बताया 28 नवम्बर को शोभा यात्रा त्रिवेणी मंदिर सेक्टर 22 से शुरू होकर शहर के सभी सेक्टरों से गुजरती हुई सेक्टर 34 के मेला मैदान में ही सम्पन्न होगी ! और साईं उमरेशाह वाले मुख्य सम्मानीय अतिथि होंगे !