मेहरां वाला मेहरां करदा करवाउन वाला नहीं मिलदा ; बाबा दयाल नूरी शाह

0
1256

मेहरां वाला मेहरां करदा करवाउन वाला नहीं मिलदा ; बाबा दयाल नूरी शाह
चंडीगढ़ /पंचकुला ; 8 नवम्बर ; सोहनी सिटी चंडीगढ़ और हरियाणा के 22 वें जिला और पैरिस सिटी के नाम से जाना जाता पंचकुला की सीमा पर बसे बाबा भोले नाथ के स्वयंभू प्रकट शिवलिंग मंदिर सकेतड़ी गांव में ऐतिहासिक और सर्व धर्म मंदिर दरगाह के सेवक सर्वेसर बाबा दयाल जी नूरी शाह जी ने त्यौहारों के महीने की सबको मंगल कामना देते कहा सरवर दिगार मालिक पूरी दुनिया में भाईचारा और अमन की बयार बहाएं ! सब इंसान मिल कर इक दूजे का आदर करते हुए जीवन जियें ! बाबा दयाल नूरी शाह जी ने बाबा बुढन शाह जी से सरबत के लिए सच्चे सुच्चे दिल से अरदास की ! बाबा जी ने फ़रमाया जी कि हिंसा को किसी धर्म में जगह मिली ही नहीं है तो फिर जाहिर है हिंसा करने वालों का कोई धर्म नहीं है ! मानवता प्रेमी होना चाहिए ! और जो गौ माता सब की सेवा जीवन के बाद भी करती वो क्रूरता कत्ल की भागी क्यों बने ! कोई भी धार्मिक किताब के पन्ने ये गवाही नहीं देते कि गऊ जैसी जीव को निर्ममता पूर्वक मारा जाये ये तो सरासर अपराध और पापाचार है ! इसकी सजा भी कानूनन मुकर्र होनी चाहिए ! देश में तरक्की और सुरक्षा के लिए बाबा जी ने फ़रमाया हमारे जवान और किसान हमारी रीड की हड्डी हैं भगवान इनको खुशहाल सम्पन्न रखें जिनकी बदौलत हम हैं !