मैं संघ में नहीं तो मेरी गुरू दक्षिणा और समय वापिस करो: आषीष।

0
1603

ग्वालियर।१९ दिसंबर [सीएनआई ब्यूरो]  व्यापम घोटाले में महत्वपूर्ण लोगों के नाम उजागर न करने के लिये कथित रूप से संघ के लोगों का दवाव झेल रहे, व्हिसिल ब्लोअर आषीष चतुर्वेदी ने संघ के दफ्तर संमिधा से लौटाये जाने पर कहा कि यह उनका अपमान हैं और यदि वे उन्हें अपना सदस्य नहीं मानते तो बीते नौ सालों में दी गई मेरी गुरू दक्षिणा और समय वापिस करें, आषीष का कहना हैं कि जो लोग मुझे रोक रहे हैं वही लोग संघ को भीतर से खोखला कर रहे हैं। आषीष का कहना हैं कि मां की बीमारी के दौरान भी पूर्ण कालिक कार्यकर्ता बनकर प्रचार में लगे रहे, कुछ भ्रष्ट लोगों के नाम उजागर किये तो तखलीफ क्यों हो रही है।aashish chaturved pmt