मोगा के गाव नथुवाला गरबी में दो लोगो की तेजधार हत्यार से हत्या, हत्या का कारण लूट बताया जा रहा

0
1358

11  दिसमबर   ​(​गुरदेव  भाम)    मोगा के गाव नथुवाला गरबी में दो लोगो की तेजधार हत्यार से हत्या, हत्या का कारण लूट बताया जा रहा है मरने वाले दोनों चौंकीदार थे । और लुटेरे वारदात को अंजाम देने के बाद कॉपरेटिव सोसाइटी का सेफ ले गए जिसमे एक लाख रूपए थे फिलहल पुलिस ने अज्ञात लुटेरो के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है ।

मोगा के गाव नथुवाला की कॉपरेटिव सोसाइटी व् साथ लगते बिजली बोर्ड के दफ़्तर में चौंकीदार अपनी ड्यूटी पर थे की अचानक से कुछ लोगो ने पहले कॉपरेटिव सोसाइटी पर हमला बोल दिया और जिसमे ड्यूटी पर तैनात सुखदेव सिंह चौंकीदार 56 को तेजधार हत्यार से मारा जिससे उसकी मौत हो गई और फिर सोसाइटी का सैफ तोड़ ले गए जिसमे 1 लाख के करीब था और साथ लगते बिजली बोर्ड के ऑफिस में भी इन्होने हमला किया जिसमे दर्शन सिंह चौंकीदार की मौत हो गई और वहा से इन्हे कुछ हासिल नही हुआ ।

घटना की सुचना मिलते ही मोगा के एस.एस.पी मुखविंदर सिंह वहा अपनी टीम के साथ पहुंचे और जाँच शरू कर दी और इस मौके पर उन्होंने इस घटना को लूट के इरादे से की गई हत्या बताया हमारी जाँच चल रहा है और जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे ।