मोगा के बाघा पुराना के मैन चौक में सिखों द्वारा चंडीगढ़ – गंगानगर नेशनल हाईवे जाम

0
1389

(गुरदेव )श्री गुरु ग्रन्थ साहिब की बेअदबी का मामला थमने का नाम नही ले रहा है सिखों  द्वारा मोगा में चंडीगढ़ – गंगानगर नेशनल हाईवे जाम किया हुआ है व् इन लोगो की मांग है की पंथ प्रीत को पुलिस द्वारा कही पकड़ कर छुपाया हुआ है व् उसको रिहा किया जाये । और जब भी सिख कॉम कुछ करती है तब हमेशा बादल की सरकार ही होती है यह अपनी कुर्सी बचाने के लिए हलात तक खराब कर देते है ।

 

मोगा के बाघा पुराना के मैन चौक में सिखों द्वारा चंडीगढ़ – गंगानगर नेशनल हाईवे जाम किया हुआ है उनका  कहना है की जो ग्रन्थ साहिब की बेअदबी की गयी है व् मामले को सुलझाने की बजाए सिखों पर अत्याचार किया गया है हालांकि सिख वहा पर वाहेगुरु वाहेगुरु का जाप कर रहे थे और दूसरा इस संगर्ष को चलाने वाले पंथप्रीत को पुलिस ने पकड़ा हुआ है यह धरना तब तक चलेंगे जब तक पंथ प्रीत को रिहा नही किया जाता व् आरोपियों के खिलाफ बनती करवाई नही होती ।