MogaPunjabi मोगा प्रधान मंत्री नरेंदर मोदी का पुतला फुका गया कांग्रेस पार्टी के वर्करों में काफी रोष By Gurdev Bham - December 19, 2015 0 1675 मोगा 19 दिसमबर (गुरदेव भाम)लच्छेदार भाषण सुनाकर सत्ता हथियाने वाली अकाली-भाजपा सरकार का चेहरा बेनकाब हो गया है। ये विचार आज मोगा के मुख्य चौक में कांग्रेस की ओर से रोष धरने को जिलाध्यक्ष दर्शन ¨सह बराड़, पूर्व मत्री डॉ. मालती थापर, जाट महासभा के नेता रवि ग्रेवाल, प्रदेश महासचिव डॉ. हरजोत कमल, हलका धर्मकोट के इंचार्ज सुखजीत ¨सह काका लोहगढ़, विधायक विजय साथी, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. तारा ¨सह संधू आज कांग्रेस पार्टी की अद्यक्ष सोनिया गांधी व् उप अद्यक्ष राहुल गांधी व् और तीन अन्य नेता ने नैशनलहैराल्ड मामले में राजधानी की पटिआला हाउस कोर्ट में पेश होना था यह मामले सबंधित भाजपा नेता सुभ्रान्यम स्वामी नेदायर किया था जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी के वर्करों में काफी रोष था जिस कारण पंजाब भर में रोष पर्दशन किये गए औरप्रधान मंत्री नरेंदर मोदी जी का पुतला फुका गया । ShareTweetSharePin0 Shares