मोगा बीएसई की छात्रा को 11 दिन तक बंधक बनाकर करता रहा दुष्कर्म

0
1194

मोगा 19  नवंबर (गुरदेव  भाम )बीएसई की छात्रा को 11 दिनों से बंधक बनाकर दुष्कर्म करने के आरोप में थाना सिटी वन पुलिस ने युवक समेत उसके मामा और मामा की प्रेमिका के खिलाफ केस दर्ज किया है।एएसआई चरणजीत कौर ने बताया कि गांव दौलतपुरा नीवां निवासी नाबालिग ने बुधवार को पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया है कि वह जगरांव स्थित काॅलेज में बीएसई प्रथम वर्ष की छात्रा है। 30 अक्टूबर को उसके गांव निवासी युवक बेअंत सिंह उर्फ बंटी उसे अपने साथ मोगा के अमृतसर रोड स्थित मामा गुरसेवक सिंह के घर पर ले गया। छात्रा ने बताया कि युवक के मामा घर पर एक महिला जिसे वह अपनी मामी कहता था। दोनों की रजामंदी से बेअंत सिंह ने 9 नंवबर तक बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। वह किसी तरह उनके चंगुल से भागकर अपने गांव पहुंची।छात्रा ने घर पहुंचकर अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिजनों को दी, लेकिन वह अपनी बदनामी के डर से चुप रहे। बाद में उन्हें गांव के व्यक्ति ने सलाह दी कि उनकी इज्जत तो पहले ही लुट चुकी है। अब कानूनी कार्रवाई नहीं करवाने पर ऐसे लोगों के हौसले बढ़ेंगे। इस पर छात्रा और उसके परिवार ने बुधवार को थाना सिटी वन पहुंचकर आप बीती पुलिस को बताई। पुलिस ने छात्रा के बयान दर्ज कर बेअंत सिंह, उसके मामा गुरसेवक सिंह और मामा की प्रेमिका महिला स्वर्ण कौर के खिलाफ साजिश के तहत दुष्कर्म, जबरन बंधक बनाने और धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया है।

पुलिस ने पीडि़त छात्रा का देर शाम को सरकारी अस्पताल में मेडिकल करवाया गया। वहीं आरोपी युवक बेअंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है