मोगा में पंजाब नैशनल बैंक के ऐ.टी.एम को लगी आग

0
1294

Picture 1684 Picture 1685

19  अक्टूबर (गुरदेव भाम )मोगा में पंजाब नैशनल बैंक के ऐ.टी.एम को लगी आग, आग का कारण सर्कट शॉट बताया जा रहा है । मोगा के अकालसर रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ऐ.टी.एम में आज भयानक आग लग गई जिसमे ऐ.टी.एम जलकर खाक हो गया मौके पर पहुंचे जाँच अधिकारी व् बैंक के कर्मचारी जाँच कर रहे है की इस घटना में कितना नुकसान हुआ है फिलहाल आग लगने का कारण सर्कट शॉट बताया जा रहा है । इस मौके पर पंजाब नेशनल बैंक के ऐ.टी.एम में तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने बताया की ऐ.टी.एम के अंदर से धुँआ निकल रहा था वह जब दरवाजा खोलने की कोशिश की गई मगर अंदर जा ना सके फिर फायर ब्रिगेड की मदद ली जिससे आग पर काबू पाया गया फिलहल जाँच चल रही है वह नुकसान का पता बाद में लग पायेगा की पंजाब नेशनल बैंक के ऐ.टी.एम में कितना कॅश था ।