मोटर साइकिल डंपर की चपेट में आई चालक घायल

0
1187

कन्नौज~18अक्टूबर2015 (सुरजीत सिंह कुशवाहा)इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के कचाटीपुरनिवासी हरिश्चंद्र पटेल रविवार को बाइक से अपने नाती सागर पटेल के साथ में दवा लेने कानपुर जनपद के अरौल कस्बे में गए थे। दोपहर को बाइक से दोनों वापस घर जा रहे थे। कस्बे में इलाहाबाद बैंक के सामने कन्नौज रोड की उखड़ी पड़ी गिट्टी की चपेट में आकर फिसल गए। बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे डंपर के नीचे घुस गई। इससे हरिश्चंद्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए तथा सागर पटेल बाल-बाल बच गए।आसपास के लोगों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने से उनको रिफर कर दिया गया। पुलिस ने डंपर को हिरासतमें ले लिया है। कोतवाल श्यामवीर ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया जायेगा