मोदी दौरे की ड्यूटी के बाद कांस्टेबल परवीन की मौत से मातम ,धवन ने व्यक्त किया दुःख

0
1592

मोदी दौरे की ड्यूटी के बाद कांस्टेबल परवीन की मौत से  मातम ,धवन ने व्यक्त किया दुःख

चंडीगढ़ ; 13 सितम्बर ; आरके शर्मा विक्रांत ;—–इस मर्तबा  देश का प्रधान मंंत्री बनने के बाद पहली मर्तबा चंडीगढ़ आये नेन्द्र मोदी ने मायूस ही किया कई बड़ी घोषणाओं पैकेजों और नई परियोजनाओं के शुरू करने की घोषणा आदि की इंतजार भाजपा के स्थानीय लीडर्स और सांसद किरण खेर सहित चंडीगढ़ वासी करते ही रह गए ! मोदी आये और चले भी गए ! बादल साहब भी हाथ जोड़े शुरू से आखिर तक याचक बने रहे पर बड़े पैकेज  जोह रहे बादल के अरमान हवा हो गए जब मोदी भाषण के गुलाब जामुन परोस  कर हवा होते बने ! उनके जाते प्रशासन पुलिस और खास करके भाजपा के पंजाब हरियाणा सहित हिमाचल प्रदेश व चंडीगढ़ के नेताओं ने चैन की साँस ली ! भले ही बेचारे खली झोली लिए जनता के बीच से रुखसत हुए ! चंडीगढ़ पुलिस की कांस्टेबल परवीन भी मोदी दौरे के बाद ड्यूटी ऑफ करके लौट रही थी ! सेक्टर 26 पुलिस लाइन के गेट नंबर दो के समीप उसकी एक्टिवा को पंजाब पुलिस के वाटर कैनन ट्रक से टक्कर  लग गई ! परवीन सेक्टर तीन में ड्यूटी से लौट रही थी ! गंभीर रूप से घायल परवीन को पीजीआई में भर्ती करवाया गया ! जख्मों की ताव न झेलते हुए परवीन ने शुक्रवार रात 2-24 मिनट बजे पर  अंतिम साँस ली ! चारों और शोक व्याप्त हो गया ! हर कोई पीजीआई या परवीन की घर की सम्मत दौड़ा ! पोस्टमार्टम के बाद परवीन का संस्कार हुआ ! अपने पीछे बीटा और बेटी सहित पति छोड़ गई परवीन बहुत ही गंभीर स्वभाव की चुस्त जवान थी ! पुलिस ने वाटर कैनन चालक एएसआई पंजाब पुलिस शोरीराम को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर के जमानत पर छोड़ दिया ! अस्पताल से मिली सूत्रों से जानकारी मुताबिक उसके घुटने से  बहना बंद न कर पाये डाक्टरों ने घुटने का ऑपरेशन भी किया ! पर उसको बचाने में नाकाम रहे !पुलिस लाइन सेक्टर 26 में रहती परवीन का घरवाला इ ऐस आई  डिपार्टमेंट का र्कमचारी है ! बड़े शर्म और दुःख की बात तो ये है अभी तक कोई सियासी आगू बड़ा छोटा नेता या प्रधान तक इंसानियत के नाते दुःख शोक संताप में डूबे परिजनों से  दो शब्द संवेदना के भी बोलने नहीं आये ! न ही किसी नेता ने इस बारे में पीएम ऑफिस को सूचित किया ! मोदी जी के दौरे के बाद ये दर्दनाक हादसा हुआ और अगर मोदी जी को जानकारी मिलेगी तो शत प्रतिशत उन का दिल द्रवित हो उठेगा और पीड़ित परिवार के लिए जरूर शोक संवेदवना व्यक्त करते ! हाँ दूरभाष के जरिये चंडीगढ़ के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व चंडीगढ़  विकास मंच    के संस्थापक और अब भाजपा के कदावर नेता कहे जाते हरमोहन जी धवन ने दुःख संताप में गमगीन परिवार वालों से दुःख साँझा किया और मोदी जी को भी दर्दनाक जानलेवा हादसे से सूचित करवाए जाने की बात कही ! धवन ने दुःख भरे शब्दों में कहा कि धवन परिवार परवीन के बच्चों के सर पर हमेशा अपना हाथ रखेगा ! मोदी के आने पर जो नेता शहर वासियों की सुविधा के नाम पर प्रदर्शन करने की बात करते रहे सब अपनी इंसानियत भूलते नजर आये !