युवाओं को सुविधा दो प्रतिभा की कमी नहीं उपलब्धियों के लगेंगे अम्बार

0
1249

युवाओं को सुविधा दो प्रतिभा की कमी नहीं उपलब्धियों के लगेंगे अम्बार
चंडीगढ़ ; अक्टूबर ; आरके शर्मा विक्रांत ;—–प्रशासक के सलाहकार विजय कुमार देव आईएएस ने सेक्टर 28 स्थित क्रीड़ा मैदान का उद्गाटन किया ! इस मौके पर एरिया पार्षद एडवोकेट सतिंदर सिंह भी मौजूद रहे ! इस बारे में अधिक जानकरी देते हुए सेक्टर 28 के मोहल्ला सुधार के प्रधान एसके शुक्ला ने बताया कि बच्चों के चेहरे पर ख़ुशी का आलम देखते ही बन रहा था ! देव ने कहा युवा बस इक मौके की फिराक में हैं सुविधा दो फिर देखो ये प्रतिभावान उपलब्धियों के अम्बार लगा देंगे ! देव ने मौके पर जुटे युवा प्लेयर्स से हाथ मिलाया और उनका परिचय सहित शौक के खुलासे सुने ! सेक्टर के सब वासी खूब खुश नजर आये ! अब उनके बच्चों को दूसरे पार्कों में खेलने जाने की मजबूरी नहीं बनी रहेगी !
और तो और युवा समाज भी नशे आदि से दूर रहेंगे और खूब प्रफुलित होंगे ! अब सब के लिए तरक्की के राह खुलेंगे युवा अपनी मंजिलें तय करेंगे और दूसरे युवाओं को भी मार्ग दर्शन देके अच्छी राहें देंगे !